किसानों के लिए खुसखबरी योगी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा

योगी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा : आपको बता दे की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी कर दी है। नीति में जहां अति छोटे किसानों को गन्ना आपूर्ति में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, वहीं चीनी मिलों को पहली बार मशीनों से गन्ना कटाई की अनुमति दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

योगी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा

यूपी की योगी सरकार ने गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी कर दी है। नीति में जहां अति छोटे किसानों को गन्ना आपूर्ति में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, वहीं चीनी मिलों को पहली बार मशीन से गन्ना कटाई की अनुमति दी गई है।

जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चीनी मिलें अपने क्षेत्र के किसानों के यहां मशीन से गन्ना कटाई करा सकेंगी। 30 सितंबर तक बनने वाले नए सदस्यों को इसी पेराई सत्र से गन्ना आपूर्ति का लाभ मिलेगा और 72 क्विंटल गन्ना सट्टा धारक किसानों को पेड़ी गन्ने के लिए 1 से 3 कैलेंडर दिन में और पौध गन्ने के लिए 7 से 9 दिन में पर्चियां जारी कर दी जाएंगी। ड्रिप सिंचाई से गन्ना सिंचाई करने वाले किसानों को अतिरिक्त सट्टा सुविधा दी जाएगी।

गन्ना सट्टा और आपूर्ति नीति की खासियतें

-आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार नये सदस्यों को पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिल की औसत गन्ना आपूर्ति अथवा जिले की गन्ना उत्पादकता के 65 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, की सीमा तक गन्ना सट्टे का लाभ मिलेगा।

  • -ऐसे समिति सदस्यों की पर्चियां छठे चरण में डालने का प्रावधान होगा, जिनके पास पहली बार पेड़ी या पतझड़ के पौधे हैं।
  • -30 सितंबर तक गठित होने वाले समिति सदस्यों को इसी सत्र से गन्ना आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
  • -72 क्विंटल तक गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को पहले से तीसरे चरण में पेड़ी और सातवें से नौवें चरण में पौधा गन्ना के लिए पर्चियां जारी की जाएंगी।
  • -जल संरक्षण के लिए ड्रिप सिंचाई का उपयोग करने वाले किसानों को अतिरिक्त गन्ना सट्टे का लाभ दिया जाएगा।
  • -अभिनव प्रयोग के तहत पहली बार चीनी मिलों को सट्टा नीति के तहत मशीनों से गन्ना कटाई की अनुमति दी गई है।
  • -गन्ना किस्म-15023 को अगेती मानते हुए पहली बार 6वें माह से पेड़ी व शरदकालीन पौधों के किसानों को अतिरिक्त बोंडिग की सुविधा दी जाएगी।

important Links

Home Page Click Here
cane up.in Click Here